अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत नायब तहसीलदार और तहसीलदारों (Naib Tehsildars and Tehsildars) की अच्छी खबर है। सरकार ने उनकी पदोन्नति वाली मांग मान ली है। प्रदेश में आंदोलनरत नायब तहसीलदार और तहसीलदारों की मांग पूरी हो गई है। प्रदेश के कुल 161 तहसीलदार को सरकार ने प्रभारी डिप्टी कलेक्टर (deputy collectors) बनाया है। इसी तरह 170 नायब तहसीलदारों को तहसीलदार, 139 राजस्व निरीक्षकों (Revenue Inspectors) को प्रभारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, 80 सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को यही पर प्रभारी बनाया है।
बता दें कि इस मांग को लेकर तहसीलदार और नायब तहसीलदार 4 दिन पहले छुट्टी पर चले गए थे। अफसरों के कहने पर नाराज अफसर काम पर लौटे थे। काम पर वापस लौंटने के कुछ दिन बाद आदेश जारी हुए है। साल 1999 से 2008 के बीच के तहसीलदार इस क्राइटेरिया में आ रहे थे उन्हें प्रमोशन मिला है। वेतन विसंगति, पदोन्नति नायब तहसीलदार को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा देने की मांग को लेकर छुट्टी पर जा कर सांकेतिक प्रदर्शन किया था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक