रायपुर. राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की राशि में अब बढ़ोतरी का एलान हो गया है. सालाना 6 हजार की जगह अब भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के लाभार्थियों को अब 7 हजार रुपये दिया जाएगा.

दरअसल आज योजना के शुभारंभ के बाद भाषण के दौरान राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से राशि में बढ़ोतरी करने की बात कही थी, जिसके बाद अब सीएम भूपेश बघेल ने राशि बढ़ाने का फैसला लिया है.

बता दें कि आज राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की शुरुआत की गई है. 3 लाख 55 हजार लाभार्थियों के खातें में इसकी पहली किश्त भेज दी गयी है. भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के खातें में तीन किश्तों में भेजी जाएगी.  इस योजना का शुभारंभ राहुल गांधी ने किया है.