Big News. एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी भरा फोन आने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन और स्थानीय खुफिया एजेंसियों में हड़कंप मच गया है. वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी प्रकरण की जांच में भदोही के युवक की ओर से धमकी दिए जाने की बात सामने आई है. जिसके बाद पुलिस जांच कर रही है.

हालांकि धमकी देने वाले युवक को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. फिर भी भदोही में जांच के लिए एक टीम भेजी गई है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को एयरपोर्ट अधिकारियों के मोबाइल नंबर पर एक धमकी भरा कॉल आया था. जिसमें युवक ने फोन पर यह कहा कि एयरपोर्ट को बम से उड़ा दूंगा और शनिवार की शाम तक एयरपोर्ट का नक्शा ही बदल जाएगा. इसके बाद तत्काल खुफिया एजेंसियों को अलर्ट किया गया और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने फूलपुर थाने को इस संदर्भ में सूचना दी.

इसे भी पढ़ें – सावधान! क्या आप भी फोन कवर में नोट रखते हैं ? बम की तरह फट सकता है फोन

सूचना मिलने के बाद एक्सपर्ट टीम ने सर्विलांस के जरिए फोन नंबर को लोकेट करना शुरू किया. जिसके बाद पता चला कि भदोही नंबर से फोन आया था. फोन करने वाले ने अपना नाम अशोक बताया. इस आधार पर गहन जांच पड़ताल शुरू हुई. अशोक के घर वालों ने बताया कि उसकी मानसिक हालत कुछ दिनों से सही नहीं है. वह इस तरह के कॉल कई लोगों को करके परेशान कर रहा है. इस संदर्भ में पुलिस जब मौके पर पहुंची तो अशोक के पिता की ओर से माफी मांग कर बेटे को छोड़ने की बात कही गई.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक