शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में जंगली जानवर अब जंगलों और अभ्यारण के अलावा शहर में भी चहल कदमी करने लगे हैं। जंगली जानवर के शहर में चहलकदमी की खबर से लोग दहशत में है। इसी कड़ा में बाघ के चहलकदमी की सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यह फुटेज प्रदेश की राजधानी भोपाल के भोज यूनिवर्सिटी परिसर का है। इससे ऐसा लगता है हि बाघ ने राजधानी भोपाल में दस्तक दे दिया है।

https://youtu.be/s6l6jM-xEWU

जानकारी के अनुसार भोज यूनिवर्सिटी के कैंपस में एक घंटे तक बाघ घूमता रहा। भोज यूनिवर्सिटी के कुलपति जयंत सोनवलकर के बंगले पर लगे सीसीटीवी में टहलते हुए बाघ कैद हुआ है। कैंपस में टाइगर के मूवमेंट के बाद वहां रहने वाले स्टॉप के अलावा सोनवलकर परिवार दहशत में है।

Read More : दूल्हा फंसा मुश्किल में: विवाह पंडाल में स्टेज पर की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की जांच शुरू, इधर मामूली विवाद में युवक ने निकाला कट्टा 

अच्छी बात यह है कि बाघ ने सुनसान रात में चहलकदमी की है। दिन में दिखते तो शायद कई लोगों की जान पर बन आती। घटना रात को लगभग एक बजे की बताई जाती है। वहीं गीली मिट्टी पर बाघ के पंजे के निशान भी मिले है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus