हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के मल्हारगंज स्थित श्री युगपुरुष धाम आश्रम में पिछले दो दिनों में सात बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इनमें से दो बच्चों की मौत हो गई है, जबकि पांच अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चों के खून में किसी प्रकार का इंफेक्शन पाया गया है। आश्रम के करण (12 वर्ष) निवासी सोनकच्छ और आकाश (7 वर्ष) – निवासी नर्मदापुरम, की मौत हो गई है। आश्रम में कुल 207 बच्चे है। 12 बच्चे अभी चाचा नेहरू अस्पताल में भर्ती है। DCP ने 2 बच्चों की मौत की पुष्टि की है वहीं कलेक्टर ने फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई है।

शव पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल की मरचुरी में भेजा है। दोनों बच्चो की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। सबसे पहले कृष्णा में इंफेक्शन के लक्षण पाए गए थे और अब वह स्वस्थ हो रहा है। आश्रम के कर्ताधर्ताओं ने मंगलवार सुबह पांच बच्चों को एमवाय अस्पताल भेजा। यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि बच्चों में किस तरह का इंफेक्शन मिला है, लेकिन प्रारंभिक जांच में खून में इंफेक्शन की बात सामने आई है। मल्हारगंज पुलिस ने बताया कि करण की सोमवार को तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई थी, जबकि मंगलवार को आकाश की भी तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लक्ष्मण सिंह ने राहुल की टिप्पणी को बताया गलतः X पर लिखा- संसद में हिदुंओं पर की गई टिप्पणी अशोभनीय

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m