कानपुर. छत्तीसगढ़ के नक्सली हमले में उत्तर प्रदेश का एक जवान शहीद हो गया है. वे कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र पुरवामीर के रहने वाले थे. उनके पिता की कुछ साल पहले ही मौत हो चुकी है. जिसके बाद 2017 में शैलेंद्र सीआरपीएफ में पहुंचे थे. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का बुरा हाल है.
दोगला कहना अपराध है या नहीं ? खुद यूपी पुलिस नहीं जानती, अब ले रही विधिक राय !
दरअसल, रविवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुए नक्सली हमले नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवानों की गाड़ी को ही निशाना बना डाला. आईईडी ब्लास्ट के दौरान सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए. जिसमें कानपुर से शैलेंद्र भी शामिल थे. इस घटना में कई जवान घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गौरतलब है कि शैलेंद्र की तीन माह पहले ही शादी हुई थी. उनकी पत्नि कोमल कानपुर के एक निजी कोचिंग में पढ़ाई कर रही है. शैलेंद्र के परिवार में 3 भाई थे. जिसमें से एक भाई का देहांत कुछ समय पहले ही हो चुका है. नक्सली हमले के घटना की सूचना उनके परिवारजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से चली. जिसके बाद घर में और पूरे गांव मे मातम पसरा हुआ है. वहीं इस घटना में शहीद हुए जवानों और घायलों के प्रति सरकार ने अपनी संवेदना व्यक्त की है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक