नई दिल्ली. बंगाल की खाड़ी पर बना अम्फान चक्रवात गंभीर रूप धारण करते जा रहा है. इससे आने वाले चंद घंटों में ओडिसा और पश्चिम बंगाल में प्रवेश के साथ तटीय क्षेत्रों में भारी नुकसान पहुंचाने की आशंका है.
अम्फान बंगाल की खाड़ी के मध्य और दक्षिणी हिस्से से आगे उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है. सोमवार सुबह 05 बजकर 30 मिनट पर ये ओडिशा के पारादीप से 790 किलोमीटर की दूरी पर था. जबकि बंगाल के दीघा तट से इसकी दूरी फिलहाल 940 किलोमीटर है.
आशंका है कि इस चक्रवात की वजह से पश्चिम बंगाल के तटीय इलाके में हवा की रफ्तार 60-70 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. वहीं ओडिशा में 65 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है. जिस दिन ये तूफान तट से टकराए उस दिन हवा की रफ्तार 250 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की आशंका है.
चक्रवात के बदलते स्वरूप को ध्यान में रखते हुए एनडीआरएफ ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. संगठन के डायरेक्टर जनरल एसएन प्रधान ने बताया कि ओडिसा के सात जिलों और पश्चिम बंगाल के 6 जिलों में 37 टीमें तैनात की गई हैं. इनमें से 20 टीमों को सक्रिय तौर पर और 17 टीमों को स्टैंडबाय के तौर पर रखा गया है.