प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अमीर-गरीब सब अपने-अपने घर वापस लौटने लगे हैं. एक तरफ जहां दूसरे राज्यों में कामकाज करने वाले मजदूर, तो दूसरी ओर विदेशों की यात्रा पर गए लोग लौटने लगे हैं. अकेले कबीरधाम जिले की बात कहें तो सप्ताह भर के भीतर 4592 लोग वापस लौटे हैं, जो प्रदेश के किसी भी दूसरे जिले की तुलना में सर्वाधिक है.

कोरोना पीडितों को संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसने प्रशासन को पशोपेश में डाल दिया है. सबसे बड़ी चिंता इस बात की है कि स्वास्थ्य विभाग के पास केवल 4592 वापसी करने वालों की लिस्टिंग है, लेकिन सूत्रों की मानें तो घर वापसी करने वालों की संख्या 6 हजार से अधिक है.

स्वास्थ्य विभाग के पास 4592 लोगों की लिस्ट में बोडला ब्लॉक में 488, पंडरिया में 992, सहसपुर लोहारा में 692, कवर्धा ग्रामीण में 976 और कवर्धा शहर में 109 लोग वापसी किये, इसके अलावा 52 लोग विदेशों से आये है. वापसी करने वालों में लखनऊ, सूरत, नागपुर, पूर्ण, मुंबई, केरल के अलग-अलग जिलों सहित प्रदेश भर से वापसी किए हैं. विदेशों से आने वालों में लंदन, सउदी अरब, दुबई की यात्रा करने वाले लोग हैं.

राहत वाली बात यह है कि इनमें किसी में भी अब तक कोरोना के लक्ष्ण नहीं पाया गया है, लेकिन इतनी संख्या में लोगों का पहुंचना चिंता का भी विषय है, क्योंकि शुरुआत में कोरोना का असर नजर नहीं आता, जैसे-जैसे समय बीतता जाता है बीमारी नजर आने शुरू होती है, तब तक स्थिति चिंताजनक हो चुकी होती है. यही कारण है कि स्वास्थ्य विभाग इस मामले में चिंता जाहिर करते हुए घर में ही रहने की सलाह दे रहा है.