लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक और बड़ा फैसला लिया है. गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण के इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है. यह जानकारी सीएम ऑफिस ने ट्वीट कर दी है. बिना मानचित्र स्वीकृत के बहुमंजिला इमारत अवैध रूप से निर्मित किए जाने के प्रकरण में संबंधित अवर अभियंता गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को निलंबित किया गया है.

सीएम ऑफिस ट्वीटर हैंडल की ट्वीट पर लिखा है कि ‘बिना मानचित्र स्वीकृति के बहुमंजिला इमारत अवैध रूप से निर्मित किए जाने के प्रकरण में सम्बंधित अवर अभियंता, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण निलंबित.’