Delhi-NCR Pollution: सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर आज कहा कि एनसीआर के सभी राज्य क्लास 12 तक के छात्रों के लिए फिजिकल क्लास बंद करने का निर्णय लें। इससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार की शाम को 10वीं और 12वीं क्लास को छोड़कर सभी छात्रों के लिए फिजिकल क्लास बंद करने की घोषणा की थी। सोमवार को न्यायमूर्ति अभय एस ओका और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने को निर्देश देने की मांग की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। कोर्ट ने दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत प्रदूषण विरोधी प्रतिबंधों को लागू करने में देरी के लिए दिल्ली सरकार और वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) को फटकार लगाई। साथ ही राज्य सरकारों पर स्कूल बंद करने का फैसला छोड़ दिया है।
दिल्ली को मिलेगा नया कैबिनेट मंत्री, रघुविंदर शौकीन को मिलेगी जिम्मेदारी
कोर्ट में आए थे छात्रों के अभिभावक
गोपाल शंकर नारायण ने कहा कि दिल्ली में 10वीं से निचली क्लास तक के छात्रों को फिजिकल क्लास से छूट दी है। सिर्फ ऑनलाइन क्लास चल रही, लेकिन यूपी में ऐसा नहीं हुआ। कोर्ट का कहना है कि आज हम दिल्ली की बात करते हैं शुक्रवार को एनसीआर की बात करेंगे। गोपाल शंकर ने कहा कि एनसीआर के शहरों-नोएडा, गाजियाबाद आदि में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावक भी कोर्ट में आए हैं। वो बच्चों के लिए राहत चाहते हैं। गोपाल शंकर ने कहा कि वैसे तो कोर्ट ऑनलाइन ही होनी चाहिए। अगली सुनवाई शुक्रवार को होनी है।
AAP में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व MLA सुदेश शौकीन, केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता
एक्यूआई पहुंचा 1200
दरअसल, दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक रूप अख्तियार कर चुका है। दो दिनों से तेज हवा चलने के बावजूद वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) करीब 1200 पहुंचा। सबसे अधिक एक्यूआई मुंडका में दर्ज हुआ। सोमवार की सुबह दिल्ली का औसत एक्यूआई 746 दर्ज हुआ। मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों को बेहद जरूरत पड़ने पर घर से बाहर निकलने की सलाह दी है।
एलजी ने एंटी स्मॉग मिस्ट सिस्टम का लिया जायजा
दिल्ली के एलजी विजय कुमार सक्सेना ने द्वारका में स्थापित एंटी-स्मॉग सिस्टम का निरीक्षण किया। एलजी ने कहा कि इसमें शक नहीं है कि प्रदूषण बढ़ रहा। डीडीए ने बेहद सफल प्रयोग किया है। यहां 550 मीटर में बिजली के खंभों पर एंटी-स्मॉग मिस्ट सिस्टम लगाया है। अब तक 3-4 दिनों की टेस्टिंग में बताया गया है कि यहां 20% प्रदूषण कम हो गया है। फिलहाल 550 मीटर का पैच है। मैं इसे 4 और जगहों पर विस्तार करने जा रहा हूं। पूरी दिल्ली में धीरे-धीरे ऐसे सिस्टम लगाने की कोशिश की जाएगी तो दिल्ली के प्रदूषण में काफी फर्क आ सकता है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक