महासमुंद। जिले की सराईपाला थाना पुलिस ने अवैध कबाड़ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई किया है. ओडिसा से लाए जा रहे 11 लाख के कबाड़ को जब्त किया है, जिसकी कीमत 11 लाख रुपए से अधिक है. कबाड़ के साथ 10 लाख रुपए मूल्य के ट्रक को भी जब्त किया गया है.
पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर व एसडीओपी विकास पाटले के मार्गदर्शन में शुक्रवार को थाना प्रभारी आशीष वासनिक की टीम ओडिसा से रहे वाहनों की नेशनल हाइवे में चेकिंग कर रही थी. इस दौरान ग्राम बैतारी के पास वाहन क्रमांक CG 07 AV 0305 को रोक कर चालक से लोड सामान के संबंध में पूछताछ की गई. बिहार के सिवान जिला निवासी चालक जितेंद्र महतो ने ट्रक में लोहे का कबाड़ी सामान, पाइप, रॉड पुराने वाहनों का इंजन पार्ट्स आदि होना बताया. चालक के लोहे का कबाड़ सामानों को रखने व परिवहन के संबंध में वैध कागजात नहीं पेश कर पाया.
इसे भी पढ़ें : रायपुरः एनआरडीए परिसर हुआ कब्जामुक्त… जाने क्यों 3 महीने से धरने पर बैठे थे ग्रामीण
इस पर ट्रक का धर्म कांटा में वजन कराया गया, जिसमें कबाड़ का वजन 24 टन 800 किलोग्राम होना पाया गया. ट्रक में चोरी का कबाड़ होने की आशंका पर 11 लाख 16000 रुपए कीमत के लोहे के कबाड़ के साथ 10 लाख रुपए मूल्य के ट्रक को जब्त किया गया. आरोपी चालक को अपराध धारा 41(4+1) CRPC / 379 भादवि के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया. इस कार्रवाई में एएसआई तिलक ठाकुर, आरक्षक अनंत गेन्द्रे और मोहन साहू की अहम भूमिका रही.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें