आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। अवैध सामग्रियों के परिवहन पर लगाम लगाने के लिए  शासन प्रशासन मुस्तैदी के साथ चेकिंग अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां एक कार से चेकिंग के दौरान 1 क्विंटल 32 किलो चांदी बरामद की गई है। देहात थाना पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम किया है। 

MP BREAKING: BJP के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, PM मोदी, CM शिवराज, योगी आदित्यनाथ समेत ये 40 दिग्गज भरेंगे हुंकार

देहात थाना पुलिस ने आज शुक्रवार की शाम एमपी-राजस्थान बॉर्डर पर स्थित जलालपुर चेकिंग पॉइंट पर एक कार से एक क्विंटल 32 किलो 900 ग्राम चांदी बरामद किया है। कार सवार दो लोग राजस्थान से चांदी के बिछुआ सहित अन्य आभूषण बोरे में भरकर श्योपुर लेकर आ रहे थे। जिसे पुलिस ने जप्त करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

नशे में धुत कार चालक ने चेक पोस्ट को तोड़ा: पुलिसकर्मी को मारी टक्कर, आरोपी गिरफ्तार

दरसल, विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राजस्थान बॉर्डर पर लगातार चेकिंग और निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी अर्टिगा कार एमपी31सीए 9474 राजस्थान की ओर से आती हुई दिखाई दी। जिसे रोककर चेकिंग की गई तो गाड़ी में चांदी के आभूषण अलग-अलग जगह पर बोरे और प्लास्टिक के डिब्बो में रखे हुए थे। इसके संबंध में कार सवार अखिल मोहम्मद और आरिफ बेग से जब पूछताछ की गई तो वह किसी तरह का दस्तावेज नहीं दिखा सके। 

प्याज की कीमतों पर बीजेपी- कांग्रेस में रारः एक दूसरे पर वार पलटवार, कांग्रेस बोली- BJP को खून के आंसू रुलाएगी, सलूजा ने कहा- दाम कम करने हर संभव प्रयास

पुलिस ने चांदी को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि, आने वाले कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में माना जा रहा है कि महिला वोटरों को लुभाने के लिए आभूषण ले जाया जा सकता है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ कर चांदी से जुड़े दस्तावेज की मांग की जा रही है। इस बारे में एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता का कहना है कि, चेकिंग के दौरान गाड़ी से भारी मात्रा में चांदी मिली है जिसके संबंध में संबंधित व्यक्ति कोई दस्तावेज भी नहीं दिखा पाए हैं चांदी को जप्त कर लिया है और पूछताछ की जा रही है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus