आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश में कालाबाजारी का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ऐसा ही मामला प्रदेश के श्योपुर से भी सामने आया है। जहां गुरुवार यानी 14 मार्च की देर रात बडौदा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर एक लोडिंग वाहन से 25 बोरे चावल पीड़ीएस (कंट्रोल) बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार इसे श्योपुर से राजस्थान के बारां के बमोरी में ले जाया जा रहा था। वहीं पुलिस फूड विभाग को सैंपल भेज कर आगे की कार्रवाई करेगी।

CM मोहन को दिग्विजय सिंह ने लिखा पत्र, भोपाल नगर निगम में पदस्थ कर्मचारियों के EPFO में हुई गड़बड़ी में जांच की उठाई मांग

मामला बडौदा थाना इलाके के चंबल नहर कैनाल के पास का बताया गया है। बडौड़ा एसडीओपी प्रवीण कुमार अस्ठाना सूचना मिली थी, कि पीड़ीएस के चावल को एक लोडिंग गाड़ी में भर कर राजस्थान की ओर ले जाया जा रहा है। इसी के चलते गुरुवार की रात करीब 11 बज बडौदा थाना पुलिस ने एक लोडिंग वाहन को जब्त करने की कार्रवाई की।

Lok Sabha Election 2024: योगी उमेश नाथ महाराज का फूल सिंह बरैया पर निशाना, कहा- मोदी सरकार को वापस लाना होगा

राशन माफिया की गाड़ी के ड्राइवर रामप्रसाद से बात की तो उसने बताया कि, उसने 12 दिन पहले से ही यह काम शुरू किया है। ड्राइवर ने बताया कि, श्योपुर और कराहल से अनगिनत गाड़ियां रोजाना पीड़ीएस के माल को भरकर निकलती हैं। ड्राइवर ने बताया कि कराहल से ट्रक के ट्रक राशन ब्लैक हो रहा है, पर वहां कोई कार्रवाई नहीं होती। उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं इस पूरे मामले में चावल से भरे लोडिंग वाहन को जब्त करने की कार्रवाई की गई है। संबंधित विभाग जांच करके आगे की कार्रवाई करेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H