उत्तम कुमार, मुजफ्फरपुर। जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। एक ओर जहां मनियारी थाना क्षेत्र में हवाई फायरिंग की घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, वहीं दूसरी ओर उत्पाद विभाग ने शराब बेचने और पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।
फायरिंग कांड में 3 अपराधी गिरफ्तार
सीडीपीओ पश्चिम-2 ए.सी. ज्ञानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 24 जुलाई की शाम मनियारी थाना अंतर्गत माधोपुर गोलंबर के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार करीब छह अपराधियों ने आम जनता में भय फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग की थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पश्चिमी-2 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें मनियारी थाना अध्यक्ष भी शामिल थे।
देसी पिस्टल और कारतूस बरामद
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मानवीय और तकनीकी सूचनाओं के आधार पर छापेमारी की और 25 जुलाई को इस घटना में शामिल तीन अपराधियों अणुव्रत कुमार, रवि प्रमोद कुमार और संतोष कुमार को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक देसी पिस्तौल, तीन कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। पकड़े गए अपराधियों पर पहले से भी दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं।
शराब के कारोबार पर भी शिकंजा
इसी बीच, जिले के विभिन्न इलाकों में उत्पाद विभाग द्वारा छापेमारी कर शराब बेचने और पीने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की गई। इस दौरान 10 लोगों को गिरफ्तार कर मध्य निषेध कोर्ट में पेश किया गया। न्यायाधीश ने शराब बेचने वाले छह अभियुक्तों मोहित कुमार, रविंद्र पासवान, रवि कुमार, सुरेश साहनी, अर्जुन दास और विनोद मांझी को जेल भेजने का आदेश दिया, जबकि शराब पीने वाले चार लोगों से जुर्माना वसूल कर उन्हें छोड़ने का निर्देश दिया गया।
ये भी पढ़ें- सहरसा: धान रोपते समय किसान को विषैले सांप ने डसा, समय पर इलाज नहीं मिलने से गई जान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें