रायपुर। राजधानी रायपुर के कुख्यात सूदखोर वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित तोमर लंबे समय से फरार चल रहे हैं और दोनों हिस्ट्रीशीटर भाइयों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में आज पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी रोहित सिंह तोमर की पत्नी भावना तोमर को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके पास से लग्जरी जगुआर कार जब्त किया गया है। भावना पर यह कार्रवाई अवैध वसूली और धोखाधड़ी के मामले में संलिप्त पाए जाने पर की गई है। इस मामले में पूर्व में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।
इसे भी पढ़ें : CG Breaking News : फरार रोहित तोमर की पत्नी को पुलिस ने किया अरेस्ट, पूछताछ जारी

जानकारी के अनुसार, भावना तोमर पर आरोप है कि उसने 3 लाख की उधारी देकर 15 लाख रुपये की कीमत वाली जगुआर कार गिरवी रख ली थी और 5 लाख चुकाने के बावजूद 10 लाख की और मांग की गई। पुलिस ने आरोपी से जगुआर वाहन, दो मोबाइल फोन (कीमत ₹30,000) और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं।

तेलीबांधा थाना से प्राप्त सूचना के आधार पर फरार आरोपी रोहित सिंह तोमर की तलाश में 3 जून 2025 को उसके निवास पर तलाशी ली गई। वहां से जमीन संबंधी सौदों के दस्तावेज़, कोरे स्टांप, हस्ताक्षरित चेक व अन्य कागजात बरामद किए गए। जांच में यह सामने आया कि रोहित तोमर, वीरेंद्र तोमर और उनके अन्य साथी लोगों से उधार के एवज में कोरे स्टांप व चेक पर हस्ताक्षर करवा कर रखते थे और उसके बाद ब्याज के नाम पर मोटी रकम वसूलते थे। पीड़ितों को लगातार जेल भेजने की धमकी, जान-माल की हानि और औने-पौने दाम पर जमीन की रजिस्ट्री के लिए मजबूर किया जाता था। प्राप्त गवाहियों के अनुसार, इन लेन-देन में आरोपी अपने कर्मचारी योगेश और परिवार की महिलाएं शुभ्रा, नेहा और भावना तोमर के खातों का इस्तेमाल करते थे।
जांच में आरोप सिद्ध होने पर भावना तोमर को 15 जुलाई 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में रोहित सिंह तोमर, वीरेंद्र सिंह तोमर, दिव्यांश तोमर समेत अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की आर्थिक लेन-देन और संपत्ति की जांच में जुटी हुई है। फरार आरोपी रोहित सिंह तोमर की तलाश अभी भी जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें