अभिषेक अवस्थी, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। शुगर की कीमत तकरीबन 3 लाख बताई गई है। फिलहाल पुलिस मुख्य आरोपी और दो खरीदारों की तलाश में जुटी है।
पीएचई घोटाला मामला: 9 माह बाद पकड़ा गया आरोपी, स्टाफ पर फोड़ा ठीकरा
दरअसल, सिविल लाइन पुलिस ने ब्राउन शुगर लेकर विदिशा में बेचने की फिराक में आ रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त की गई ब्राउन शुगर की कीमत लगभग 3 लाख रुपए बताई जा रही है। सिविल लाइन टीआई शाहबाज खान ने बताया कि, मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजस्थान के बांरा से दो आरोपी अख्तर खान और नवल किशोर प्रजापति अपने साथ बाइक पर ब्राउन शुगर लेकर आ रहे हैं।
लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: सहायक सचिव को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, किसान से मांगे थे 7 लाख रुपये
वहीं सूचना मिलने के बाद बायपास रोड पर घेराबंदी कर उन्हें रोका गया और उनके पास से 28 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई। उनसे पूछताछ पर मालूम हुआ की विदिशा के डॉक्टर रामकुमार और चिक्की महाराज उर्फ दुर्गेश शर्मा ब्राउन शुगर की डिलीवरी लेने वाले थे। वहीं यह सब का मास्टरमाइंड बांरा निवासी आमिर खान को भी पुलिस में आरोपी बनाया है। मुख्य विक्रेता आमिर और विदिशा के खरीदार दुर्गेश शर्मा डॉ.रामकुमार की तलाश की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक