गोपाल कृष्ण, खरसिया. खरसिया में बड़ा सियासी उलटफेर हो गया है. विधानसभा क्षेत्र से बसपा और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के गठबंधन के प्रत्याशी विजय जयसवाल ने कांग्रेस के रीति-नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस का दामन थामा लिया. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को बड़ा झटका लगा है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ बसपा ने अपनी तीसरी सूची में खरसिया विधानसभा से विजय जायसवाल को मैदान में उतारा था. विजय जायसवाल कलार समाज के महाध्यक्ष हैं. और कांग्रेस के उमेश पटेल भी अघरिया समाज से आते हैं. भाजपा से भी अघरिया समाज के ओपी चौधरी मैदान पर है. ऐसे में खरसिया में मुख्य मुकाबला अघरिया समाज के बीच हो रहा था.

विजय जायसवाल के कांग्रेस में शामिल होने के बाद उमेश पटेल को फायदा मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं. खरसिया विधानसभा सीट छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है. ऐसे में यहां आने वाले समय में और कुछ उलटफेर देखने को मिल सकता है.