अयोध्या। लोकसभा चुनाव के परिणाम कल 4 जून को आ जाएंगे जिसके बाद किसकी सरकार बनेगी यह स्पष्ट हो जाएगा। हालांकि मीडिया संस्थानों की ओर से जारी एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत से बन रही है। इस बीच अयोध्या के श्री राम मंदिर के पुजारी ने पीएम नरेंद्र मोदी की जीत को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बड़ी भविष्यवाणी की है कि वे तीसरी बार पीएम बनने वाले हैं। उनकी जीत को लेकर वे श्री राम से आशीर्वाद भी मांग रहे हैं। 

पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने आगे कहा कि पीएम मोदी अपना तीसरा कार्यकाल करने जा रहे हैं। उन पर श्रीराम की विशेष कृपा है। 4 जून को परिणाम आते ही स्पष्ट हो जाएगा कि वे पीएम बन रहे हैं। उन्होंने श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की है। हम प्रतिदिन बीजेपी के नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने को लेकर प्रभु श्री राम से आशीर्वाद मांगते हैं।”

पीएम मोदी की वजह से 500 साल का इंतजार खत्म हुआ है। समारोह में पीएम मुख्य यजमान थे। उन्होंने प्राण-प्रतिष्ठा की थी और उन्होंने मंदिर के उद्घाटन से पहले 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान भी रखा था। बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने 11 दिनों का विशेष उपवास रखा था। स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण होते ही आचार्य गोविन्द देव ने उनका उपवास तुड़वाया था। वहीं इस समारोह में उद्योगपतियों से लेकर फिल्मी सितारे भी मौजूद रहे थे।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H