संभल । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज संभल का दौरा करेंगे। राहुल के दौरे से पहले दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा की गई है। दिल्ली से बाहर जाने वाले रास्ते पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस हर एक गाड़ी पर नजर रख रही है, छजारसी टोल प्लाजा पर भी पूरी सतर्कता के साथ प्रशासन नजर रख रहा है। नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ पुलिस भी अलर्ट मोड पर है।
राहुल के संभल दौरे को लेकर लखनऊ में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना को फिर से हाउस अरेस्ट किया गया है। गाजियाबाद में भी कई कांग्रेसी नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है। आशंका है कि अन्य कांग्रेसी नेताओं को भी जल्द ही हाउस अरेस्ट कर लिया जाएगा। राहुल गांधी अपने आवास से निकल चुकें है, बताया जा रहा है कि वे नोएडा से संभल के लिए रवाना होंंगे।
READ MORE : भाजपा नेता का निधन : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने दी श्रद्धांजलि, कहा- बीजेपी परिवार के लिए यह अपूरणीय क्षति
इधर, संभल कलेक्टर ने बुलंदशहर, अमरोहा, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध जिले के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर राहुल गांधी को सीमा पर रोकने की गुहार लगाई है। संभल एसपी केके बिश्नोई ने भी राहुल गांधी से अपील की है कि वो अपना संभल दौरा टाल दें। ऐसे में राहुल के लिए संभल जाने का रास्ता आसान नहीं है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें