सुप्रिया पांडेय, रायपुर। राजस्थान के जयपुर में आज कांग्रेस मंहगाई हटाओ रैली का आयोजन कर रही है. रैली में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत छत्तीसगढ़ के कई नेता शामिल होने के लिए बीती रात जयपुर के लिए रवाना हुए.
महंगाई हटाओ रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस के तमाम राष्ट्रीय नेता भी शामिल हो सकते हैं. इनके साथ आयोजन में मुख्यमंत्री बघेल के साथ छत्तीसगढ़ से पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम की अगुवाई में छत्तीसगढ़ के अनेक नेता भी शामिल होंगे.