ED BREAKING। देश की राजधानी से इस वक्त की बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. स्वास्थ्य मंत्री को ED ने गिरफ्तार किया है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है. 2015-16 के मामले में मंत्री की गिरफ्तारी हुई है. इसके कुछ दिन पहले ही मंत्री के घर पर छापा पड़ा था.
मिली जानकारी के मुताबिक इससे पहले पिछले महीने ED ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के घर पर छापेमारी की थी. ईडी ने पिछले महीने ही आम आदमी पार्टी (आप) के मंत्री सत्येंद्र जैन के परिवार से जुड़ी 4.81 करोड़ रुपये की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कुर्क की थी. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया गया है.
कुर्क की गई अचल संपत्तियां अकिंचन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, इंडो मेटल इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड, पर्यास इंफोसोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, मंगलायतन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, जेजे आइडियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, स्वाति जैन, सुशीला जैन और इंदु जैन की हैं। जिसे आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईडी ने कुर्की किया है.
सत्येंद्र जैन के परिवार की संपत्ति हुई कुर्क
ईडी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा सत्येंद्र कुमार जैन और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग जांच शुरू की थी.
ईडी द्वारा की गई जांच में पता चला है कि 2015-16 की अवधि के दौरान जब सत्येंद्र कुमार जैन एक लोक सेवक थे, उनके द्वारा हवाला मार्ग के माध्यम से कोलकाता स्थित प्रवेश ऑपरेटरों को लाभकारी स्वामित्व और नियंत्रित कंपनियों को नकद हस्तांतरण के खिलाफ शेल कंपनियों से 4.81 करोड़ रुपये की हाउसिंग एंट्रीज प्राप्त हुईं.