हेमंत शर्मा, इंदौर। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। गर्मियों की छुट्टियों के कारण इन दिनों ट्रेनों में काफी भीड़ चल रही है। किसी भी ट्रेन में आरक्षित टिकट उपलब्ध नहीं हो पा रही है। ऐसी स्थिति में रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। रेलवे इंदौर से निजामुद्दीन के बीच 15 जून से 1 जुलाई तक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाएगा। 

बड़ा हादसा: दर्शनार्थियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 5 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल 

बता दें कि यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी। दिल्ली रूट की ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए यह ट्रेन चलाई जा रही है। इंदौर से ट्रेन 15 जून से 1 जुलाई तक जबकि निजामुद्दीन से 14 से 30 जून तक चलेगी।

यह रहेगी आने-जाने की टाइमिंग 

04411 इंदौर-निजामुद्दीन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन : 15 जून से 1 जुलाई तक प्रति शनिवार, सोमवार एवं बुधवार को इंदौर से दोपहर 3 बजे रवाना होगी। यह अगले दिन 4.25 बजे निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी।

04412 निजामुद्दीन-इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन : 14 जून से 30 जून तक प्रति शुक्रवार, रविवार एवं मंगलवार को निजामुद्दीन से रात 11.15 बजे चलेगी। यह अगले दिन सुबह 11.30 बजे इंदौर पहुंचेगी।

special-trains

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m