बेंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के प्रशंसकों के लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है। कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु स्थित ऐतिहासिक एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को एक बार फिर आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की मेजबानी के लिए मंजूरी दे दी है। इस फैसले के साथ ही स्टेडियम में क्रिकेट की वापसी का रास्ता साफ हो गया है।
बता दें कि इस संबंध में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) ने शनिवार को एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी। संघ ने बताया कि राज्य सरकार के गृह विभाग ने सभी जरूरी पहलुओं की समीक्षा के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम को बड़े क्रिकेट आयोजनों के लिए हरी झंडी दे दी है। हालांकि यह अनुमति कुछ विशिष्ट नियमों और शर्तों के पालन के अधीन दी गई है।
KSCA के अनुसार, सरकार ने स्टेडियम में मैच आयोजन से पहले सुरक्षा, संरक्षा और भीड़ प्रबंधन को लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। संघ ने इन शर्तों के अनुपालन के लिए पहले ही एक विस्तृत रोडमैप विशेषज्ञ समीक्षा समिति के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है। इसमें दर्शकों की संख्या नियंत्रण, प्रवेश-निकास व्यवस्था, आपातकालीन सेवाएं, ट्रैफिक मैनेजमेंट और कानून-व्यवस्था से जुड़े सभी पहलुओं को शामिल किया गया है।
प्रेस विज्ञप्ति में KSCA ने कहा, “हमें यह जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि कर्नाटक सरकार के गृह विभाग ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंटरनेशनल और आईपीएल मैचों की मेजबानी की अनुमति प्रदान कर दी है। यह अनुमति सरकार और संबंधित अधिकारियों द्वारा तय किए गए नियमों और शर्तों के पूर्ण अनुपालन के अधीन है।”
संघ ने यह भी स्पष्ट किया कि वह सभी निर्धारित शर्तों को पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। KSCA के बयान के अनुसार, “एसोसिएशन ने विशेषज्ञ समीक्षा समिति के समक्ष पहले ही अनुपालन से जुड़ा विस्तृत खाका पेश कर दिया है और सुरक्षा, संरक्षा व भीड़ प्रबंधन से जुड़े सभी उपायों को प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा।”

KSCA के अध्यक्ष प्रसाद ने राज्य में आईपीएल को वापस लाने का दृढ़ निश्चय किया था। उन्होंने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सरकारी अधिकारियों के साथ कई बैठकें कीं। सिर्फ दो दिन पहले, RCB ने स्टेडियम में AI-आधारित कैमरों की स्थापना की घोषणा की थी। ये कैमरे फैंस की आवाजाही को नियंत्रित करने में मदद करेंगे। इस कदम ने स्टेडियम को फिर से मंजूरी मिलने की संभावना को काफी बढ़ा दिया।
इससे पहले IPL 2025 के फाइनल मुकाबले के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित जश्न के दौरान भगदड़ की घटना सामने आई थी। उस दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हुए थे। इस घटना के बाद स्टेडियम में बड़े आयोजनों पर सवाल उठने लगे थे और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंताएं जताई गई थीं।
इन्हीं घटनाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने स्टेडियम में मैचों की अनुमति देने से पहले कड़े मानकों को लागू किया है। अब नई शर्तों और सख्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ चिन्नास्वामी स्टेडियम में फिर से क्रिकेट की रौनक लौटने की उम्मीद जताई जा रही है।
रायपुर और नवी मुंबई को RCB ने बनाया अपना होम ग्राउंड!

गौरतलब है कि हाल ही में यह खबर सामने आई थी कि बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में RCB नवी मुंबई और रायपुर को अपना होम ग्राउंड बनाने जा रही है। हालांकि, अब कर्नाटक सरकार से चिन्नास्वामी में मैचों के आयोजन को हरी झंडी मिलने के बाद सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हुई हैं कि क्या इस साल बेंगलुरु अपने सभी घरेलू मैच चिन्नास्वामी में खेलेगा या कुछ मैच शहर के बाहर यानी रायपुर और मुंबई में खेले जाएंगे। आईपीएल शुरू होने में अब बस दो महीने से थोड़ा ही ज्यादा समय बचा है, ऐसे में फ्रेंचाइजी के आने वाले दिनों में इस बारे में स्पष्टता देने की उम्मीद है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


