चंडीगढ़। पंजाब की भगवंत मान सरकार ने कामकाजी महिलाओं के लिए ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 150 करोड़ रुपए की लागत से 5 नए वर्किंग वूमेन हॉस्टल बनाने का ऐलान किया है। इनमें सबसे ज्यादा 3 हॉस्टल मोहाली में, 1 अमृतसर में और 1 जालंधर में बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने योजना को मंजूरी देते हुए कहा, हमारी बेटियां और बहनें अपने सपने पूरा करने शहर आती हैं, लेकिन महंगा किराया और असुरक्षा उनकी सबसे बड़ी बाधा बन जाती है। ये हॉस्टल उन्हें न सिर्फ सुरक्षित छत देंगे, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाएंगे। हर महिला को सम्मानजनक और किफायती रहने का हक है।
यह पहली बार नहीं जब पंजाब में ऐसे हॉस्टल बन रहे है। 2019 में पिछली सरकार ने लुधियाना और पटियाला में दो हॉस्टल शुरू किए थें, जिनमें 35 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। इन हॉस्टलों में 200 से ज्यादा महिलाओं को जगह मिली और उनका किराया 40-50 प्रतिशत तक कम हो गया।

लुधियाना हॉस्टल में रहने वाली 28 वर्षीय नेहा शर्मा कहती हैं- पहले 8,000 रुपये किराए में जाते थे, अब सिर्फ 3,500 में सभी सुविधाएं मिल रही हैं। पंजाब में महिलाओं की नौकरीपेशा भागीदारी तेजी से बढ़ रही है। हर साल हजारों युवतियां IT Hub मोहाली, व्यापारिक केंद्र अमृतसर और औद्योगिक शहर जलंधर में रोजगार के लिए आती हैं, लेकिन सुरक्षित और सस्ता ठिकाना न मिलने से कई प्रतिभाशाली लड़कियां करियर से समझौता करने को मजबूर हो जाती है।
- खून से रंगी सड़कः तेज रफ्तार कार और ई-रिक्शा की आमने-सामने भिड़ंत, 3 जिंदगी मौके पर ही खत्म, 4 घायल
- भूतों के नाम पर करोड़ों का खेल: 20 साल पहले जिनकी हुई मौत, भू माफियां ने उन्हें जिंदा दिखाकर बेच दी सरकारी जमीन
- Vijay Hazare Trophy 2025-26: विदर्भ ने रचा इतिहास, फ़ाइनल में सौराष्ट्र को धूल चटाकर पहली बार जीता खिताब, अमन मोखाडे बने प्लेयर ऑफ द सीरीज़
- पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कट्टा दिखाकर पेट्रोल पंपों में लूट और हाईवे पर लूटपाट के दौरान हत्या की सनसनीखेज वारदातों का किया खुलासा, दो अलग-अलग गिरोह के 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
- कैमूर: SI भर्ती परीक्षा के दौरान भारी बवाल, दीवार फांदती पकड़ी गई परीक्षार्थी, पुलिस ने पकड़ा तो रोते हुए बोली….


