लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को दी बड़ी राहत दी है. बिजली बिल बकाया होने पर अब कनेक्शन नहीं काटा जाएगा. पावर कॉरपोरेशन की ओर से आदेश जारी किए गए हैं. कनेक्शन काटने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सीएम योगी ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिया है कि बिजली बिल भुगतान न होने के कारण किसी भी किसान का कनेक्शन नहीं काटा जाएगा. इस संबंध में पॉवर कॉर्पोरेशन द्वारा स्पष्ट आदेश जारी किए गए हैं. सीएम योगी ने कहा कि कुछ क्षेत्रों से कनेक्शन काटे जाने की सूचना मिली है. यह स्वीकार्य नहीं है. मुख्यमंत्री ने हिदायत दी कि ऐसे दोषी लोगों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधि थाना व तहसील दिवस में भी प्रतिभाग करें.

इसे भी पढ़ें – फिर बढ़ेगी इतने फीसदी बिजली दर, कंपनियों ने नियामक आयोग को भेजा प्रस्ताव

सीएम योगी मंगलवार को आगरा, सहारनपुर, आजमगढ़, झांसी और मुरादाबाद मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे. बैठक में जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को क्षेत्रीय जनभावनाओं से अवगत कराया, जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल निर्णय के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. 

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक