सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला(AgustaWestland scam) मामले में ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल जेम्स(Christian Michel) को बड़ी राहत दी है. इस मामले में आरोपी मिशेल को 2018 में दुबई से गिरफ्तार कर लिया गया था. CBI और ED वीवीआईपी हेलिकॉप्टर खरीद में उनकी भूमिका की जांच कर रही है. दुबई से उनका प्रत्यर्पण करवाया गया था.

रणवीर इलाहाबादिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को नोटिस; Youtube चैनलों पर फैली अश्लीलता पर क्या कर रही सरकार?

बता दें कि अगस्ता वेस्टलैंड को लेकर सीबीआई और ईडी ने दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं. पूरा मामला 12 वीवीआईपी हेलिकॉप्टरों की खरीद से जुड़ा हुआ है. मिशेल जेम्म ने मार्च 2022 में दिल्ली हाई कोर्ट की जमानत याचिका खारिज कर दी थी, लेकिन उसने सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले को चुनौती दी, कहते हुए कि वह लगभग आधी सजा काट चुका है.

दिल्ली में BJP की वापसी का जोरदार जश्न, क्या दिल्ली CM के शपथ समारोह में अरविंद केजरीवाल को मिलेगा निमंत्रण?

2024 में, सुप्रीम कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया, फिर दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से जमानत याचिका पर जवाब मांगा. पिछले महीने, दिल्ली की एक अदालत ने क्रिश्चियन मिशेल को हिप सर्जरी करवाने का आदेश दिया था.

Delhi Earthquake: क्यों दिल्ली बनी भूकंप का केंद्र, क्या ख़तरा और बढ़ जाता है? जानिए क्या बता रहे हैं विशेषज्ञ

बता दें कि अगस्ता वेस्टलैंड के हेलिकॉप्टरों को दुनिया में सबसे अच्छे हेलिकॉप्टरों में गिना जाता है, लेकिन 2013-14 में कई अधिकारियों ने दलाली और घूसखोरी का आरोप लगाया गया था, जिससे पूर्व एयरफोर्स चीफ एसपी त्यागी सहित 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिससे कांग्रेस पर भी सवाल उठाया गया था. इटली में भी हेलिकॉप्टर कंपनी के दो अधिकारियों को सजा सुनाई गई थी.