चंडीगढ़. पंजाब सरकार ने रजिस्ट्री की कीमत कम कर आम लोगों को राहत दी है. सरकार ने 31 मार्च तक स्टांप ड्यूटी व फीस में कुल 2.25 फीसदी की कटौती की है. सरकार ने इस बारे में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. पहले महिलाओं के नाम पर रजिस्ट्री फीस चार फीसदी थी, जिसे अब कम कर तीन फीसदी किया गया. पुरुषों के लिए रजिस्ट्री फीस छह फीसदी थी, अब यह 5 फीसदी कर दी गई. ज्वाइंट रजिस्ट्री की फीस पांच फीसदी से घटाकर चार फीसदी किया गया है.
पिछले साल के मुकाबले इस साल सरकार को 40 फीसदी राजस्व का फायदा राजस्व मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार ने संपत्तियों की रजिस्ट्री से ही सिर्फ फरवरी माह में ही पिछले साल के मुकाबले 40 फीसदी ज्यादा राजस्व कमाया है. इसमें स्टैंप और रजिस्ट्रेशन के माध्यम से 1 से 28 फरवरी 2023 तक 338 करोड़ 99 लाख रुपये की आय हुई है. साल 2022 में यह आय 241 करोड़ 62 लाख रुपये थी. अप्रैल 2022 से फरवरी 2023 तक सरकार के खजाने में गत साल के मुकाबले कुल 19 फीसदी अधिक आय आई. इन महीनों के दौरान पिछले साल कुल 2929.74 करोड़ रुपये की आय हुई थी, जबकि अप्रैल 2022 से फरवरी 2023 तक यही आय 3499. 94 करोड़ रही है.
यह खबरें भी जरूर पढ़े
- Saif Ali Khan Attacked: कांग्रेस प्रवक्ता बोले- अब मुसलमान सुरक्षित नहीं, बीजेपी ने कहा- सांप्रदायिकता का जहर कांग्रेस ने घोला था
- CM नीतीश को लगने वाला है बड़ा झटका, खेला करने के लिए तेजस्वी यादव तैयार, जानें पूरा मामला?
- VIDEO: अपनी समस्याओं को लेकर किसानों ने डिप्टी सीएम साव से लगाई गुहार, तो उपमुख्यमंत्री ने SDM को दी नसीहत…
- लव, SEX और खूनी स्टोरीः भांजे को दिल हार बैठी मामी, कई बार बनाए शारीरिक संबंध, फिर मामा ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ा, फिर…
- पदोन्नत वरिष्ठ अधिकारियों की पिपिंग सेरेमनी : सीएम धामी ने अफसरों को पहनाए बैज