शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के चर्चित ड्रग्स मामले में एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं। ‘उड़ता पंजाब’ की तर्ज पर मध्य प्रदेश में फैले इस ड्रग्स नेटवर्क के तार अब दिल्ली तक पहुंच गए हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि दिल्ली का विशाल उर्फ बादल अरोरा मछली गैंग को सबसे अधिक ड्रग्स सप्लाई करता था। पुलिस से बचने के लिए आरोपी अलग-अलग राज्यों के खास कोड वर्ड्स का इस्तेमाल करते थे, ताकि डील ट्रेस न हो सके।
क्राइम ब्रांच को मिले सबूतों के अनुसार, बादल मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है, लेकिन दिल्ली में सक्रिय है। वह दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों से ड्रग्स की खेपें भेजता था। मछली गैंग के मास्टरमाइंड यासीन अहमद उर्फ मछली ने अपने मेमोरेंडम में कबूल किया है कि उसके करीबी अंशुल सिंह उर्फ भूरी को ही ड्रग्स लाने का जिम्मा सौंपा जाता था। अंशुल बादल से संपर्क में रहता था और अमन नामक उसके साथी की मदद से खेपें मंगवाता था।
नाइजीरियन गुर्गों से चैट्स और बैंक ट्रांजेक्शन का खुलासा
पुलिस को यासीन, अंशुल और बादल के बीच सोशल मीडिया चैट्स मिले हैं, जिनमें ड्रग्स डील की पुष्टि होती है। अंशुल नाइजीरियन गुर्गों जैसे बेंचामत और ओविन्ना के संपर्क में भी था, जो विदेशी ड्रग्स का स्रोत थे। इन चैट्स में कोड वर्ड्स जैसे ‘फिश’ (मछली), ‘क्लाउड’ (बादल) और राज्य-विशेष संकेतों का इस्तेमाल दिखा। इसके अलावा, तीनों के बीच दो दर्जन से अधिक बैंक ट्रांजेक्शन भी रिकवर हुए हैं, जो ड्रग्स की भुगतान को उजागर करते हैं।
यह मामला केवल ड्रग्स तक सीमित नहीं है। जांच में पता चला है कि मछली गैंग अवैध हथियारों की तस्करी, युवतियों को नशे की लत लगाकर यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग में भी लिप्त था। 15 सितंबर को यासीन मछली, शाहवर मछली, अंशुल भूरी, सैफुद्दीन, शाहरुख, अमन, लारिब उर्फ बच्चा, शाकिर, बेंचामत (नाइजीरियन) और ओविन्ना (नाइजीरियन) समेत 10 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया गया। 6 अक्टूबर को आरोप तय करने पर बहस होगी। मुख्य आरोपी विशाल उर्फ बादल अभी फरार है, जिसकी तलाश तेज कर दी गई है। मछली परिवार की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चल चुका है, और उनके बैंक खाते फ्रीज हैं। हाईकोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 13 अक्टूबर को होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें