नई दिल्ली. एनडीए या भाजपा शासित 9 राज्य ऐसे हैं, जहां 1 या 2-2 डिप्टी सीएम हैं. भाजपा ने राज्यों की सोशल इंजीनियरिंग साधने के लिए डिप्टी सीएम बनाने की शुरुआत की थी. पार्टी ने दो डिप्टी सीएम बनाने का प्रयोग 2017 में यूपी से शुरू किया था. इसके बाद मप्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार, ओडिशा जैसे राज्यों में भी इसे दोहराया गया.
लेकिन लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पार्टी की स्पेशल रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. हार के बाद पेश की गई रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है कि लोकसभा चुनाव में उप मुख्यमंत्रियों से पूरा खेल बिगाड़ दिया. पार्टी का मानना है कि डिप्टी सीएम के चलते सत्ता के एक से ज्यादा केंद्र बन गए, जिसका नुकसान हुआ. हालांकि जिन राज्यों में एनडीए की सरकार है, वहां डिप्टी सीएम पद की व्यवस्था जारी रहेगी.
7 राज्यों में दो डिप्टी सीएम
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के साथ 2-2 डिप्टी सीएम नियुक्त हैं.
बिहार में मुख्यमंत्री जदयू से और दो डिप्टी सीएम भाजपा कोटे से हैं.
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री शिवसेना का और 1-1 डिप्टी सीएम भाजपा तथा एनसीपी से बनाए गए हैं.
नगालैंड में एनडीए सरकार में भाजपा का डिप्टी सीएम है. अरुणाचल में भाजपा सरकार में डिप्टी सीएम हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक