कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित जबलपुर दोहरे हत्याकांड के फरार आरोपी मुकुल सिंह ने सरेंडर कर दिया है। आरोपी ने देर रात सिविल लाइन थाने में जाकर सरेंडर किया है। जिसके बाद मामले में पुलिस ने कई बड़े खुलासे किए हैं। पिता और भाई की हत्या की आरोपी बेटी की करतूतों को सुन आप भी कहेंगे कि भगवान ऐसी बेटी किसी को न दे। हत्या के तरीके सुन आपकी रूह कांप जाएगी।
SP आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि पिता जब प्यार के बीच में आया तो आरोपियों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया।आरोपियों ने पुलिस को बताया कि परिवार ने बातचीत के लिए रोका तो एक ऐप के जरिए दोनों की बात होती थी। बेटी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की प्लानिंग की थी। पहले पिता फिर बेटे की हत्या की गई। बाप की हत्या करते वक्त बहन ने भाई को पकड़कर रखा था। बहन ने ही अपने भाई पर पहला वार किया था। फिर आरोपी मुकुल ने भी उसपर कुल्हाड़ी से हमला किया था।
बेटा चिल्लाया तो उसे भी मार डाला
दरअसल, पिता की हत्या होता देख बेटा चिल्लाया तो आरोपियों ने उसे भी मौत के घाट उतार दिया। प्यार में अंधी बेटी के प्रेमी ने पिता पर कुल्हाड़ी से करीब 14 वार किए थे, गर्दन में भी चाकू मारा था। 8 साल के भाई पर भी कुल्हाड़ी से 5 वार किए थे। दो बार चाकू से हमला किया था।
दोनों की बॉडी डिस्ट्रॉय करने की थी तैयारी
हत्या के बाद आरोपी दोनों की बॉडी को गैस कटर से काटकर डिस्ट्रॉय करने की तैयारी में थे। हत्या की प्लानिंग सितंबर 2023 से ही चल रही थी। जबलपुर के मिलेनियम कॉलोनी में 15 मार्च की सुबह आरोपियों ने बाप-बेटे की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। हत्या के बाद आरोपी मुकुल और बेटी फरार चल रहे थे।
पैसे खत्म हो गए तो मांगी भीख
पुलिस ने यह भी खुलासा किया है कि जब पैसे खत्म हो गए तो आरोपी ने कई बार भीख भी मांगी थी। पैसे खत्म होने पर आरोपी ने राजधानी ट्रेन में छूटा हुआ खाना भी खाया। इसके बाद आरोपी मंदिर और आश्रम में खाना खाकर दिन काट रहे थे।
जबलपुर दोहरे हत्याकांड से जुड़ी सभी खबरें पढ़ें यहां–
फ्रिज में मिली रेलवे कर्मचारी और 6 साल के बेटे की लाश, बेटी लापता
डबल मर्डर केस के आरोपियों को पकड़ने पुलिस ने जारी किया पोस्टर, जानकारी देने वालों को मिलेगा इनाम
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक