Kolkata doctor rape-murder case: पश्चिम बंगाल (west bengal) के कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (R G Kar Medical College and Hospital) में ट्रेनी लेडी डॉक्टर का रेप और मर्डर के आरोपी को कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एक नगर निकाय स्वयंसेवक है। वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कई सनसनीखेज खुलासे किए है। आरोपी ने चार शादियां, की है।उसकी तीन पत्नियां उसे छोड़कर चली गईं, जबकि चौथी की कैंसर से मौत हो चुकी है। इतना ही नहीं आरोपी को शराब पीने और पोर्न वीडियो (porn video) देखने की लत है। उसे अस्पताल में बेरोक-टोक एंट्री मिली हुई थी। इसी का फायदा उठाते हुए उसने ये वारदात को अंजाम दिया था। सियालदाह कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
8 भक्तों की मौतः सावन सोमवारी पर बड़ा हादसा, सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में मची भगदड़ में गिरे लोगों के ऊपर से दौड़ गई भक्तों की भीड़, देखें हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें- Jehanabad Siddheshwarnath Templ
पुलिस के मुताबिक अपराध को अंजाम देने के बाद आरोपी घर चला गया था और शुक्रवार सुबह देर तक सोता रहा। जागने के बाद उसने सबूत नष्ट करने के लिए अपराध के दौरान पहने हुए कपड़ों को धोया। तलाशी के दौरान उसके जूते मिले, जिसपर खून के निशान है।
शराब पीते हुए पोर्न देखी फिर वारदात को अंजाम दिया
पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी संजय रॉय शराब पीते हुए पोर्न फिल्म देखने का आदी था। इतना ही नहीं आरोपी को अस्पताल में बेरोक-टोक एंट्री भी है। इसी वजह से उस पर किसी को ऐसा शक नहीं था और वारदात वाली रात भी वो अस्पताल के अंदर कई बार आया-गया था। वो शुक्रवार की रात 11 बजे शराब पीने अस्पताल के पीछे गया। वहां शराब पीते हुए पोर्न फिल्म देखा। इसके बाद सुबह 4 बजे उसे पिछले दरवाजे से चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट में दाखिल होते देखा गया। इसके बाद करीब 4.45 बजे उसे सेमिनार हॉल से बाहर निकले हुए दिखा था। आरोपी विकृत मानसिकता का है, उसका मोबाइल पोर्न वीडियोज से भरा पड़ा है।
पुलिस को ऐसे सबूत भी मिले हैं जिनसे पता चलता है कि आरोपी ने घटनास्थल से खून के धब्बे धोने की कोशिश की थी। वापस घर जाने के बाद उसने अपने कपड़े भी धोए थे, जिसे उसने अपराध को अंजाम देते समय पहना था, लेकिन पुलिस ने उसके जूते बरामद कर लिए हैं, जिनमें खून के धब्बे साफ देखे जा सकते हैं। पुलिस उसे जब गिरफ्तार करने गई तो वो पूरी तरह नशे में था।
कैसे पकड़ा गया था आरोपी?
शनिवार सुबह इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शुरूआती जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से एक ब्लूटूथ ईयरबड मिला था, जिसके जरिए वो आरोपी तक पहुंच पाई। दरअसल पुलिस ने कई लोगों से फोन से उस ब्लूटूथ को कनेक्ट करने की कोशिश की, लेकिन वो ब्लूटूथ सिर्फ आरोपी के फोन से कनेक्ट हुआ। इसके बाद आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी एक सिविक वालंटियर है. ऐसे वालंटियर संविदा कर्मचारी होते हैं, जो कि यातायात और अनधिकृत पार्किंग प्रबंधन के लिए पुलिस कर्मियों की सहायता करते हैं. उनकी नौकरी अस्थायी होती है।
रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने कैंडल मार्च निकाला
इधर पीड़िता के समर्थन में रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) एम्स ने रविवार को जेएलएन स्टेडियम से लेकर एम्स तक कैंडल मार्च निकाला। प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि वे तब तक अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे जब तक वे पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हो जाते और उनकी सुरक्षा से संबंधित मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाता। गोयल के साथ बैठक के बाद एक जूनियर डॉक्टर ने बताया कि सभी इमरजेंसी और नॉन-इमरजेंसी सेवाओं में काम बंद रहेगा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपराधी के लिए मृत्युदंड की मांग करने की है।
सौरव गांगुली रेप-मर्डर की निंदा की
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने महिला डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर की निंदा की। उन्होंने कहा कि एक केस के आधार पर पूरे बंगाल और भारत को गलत नजरों से नहीं देखा जाना चाहिए।
पुलिस आयुक्त दूसरी बार पहुंचे मेडिकल कॉलेज-अस्पताल
कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने तीन दिन में दूसरी बार रविवार को मेडिकल प्रतिष्ठान का दौरा किया और प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने दावा किया कि जांच पारदर्शी है और लोगों से अफवाहें न फैलाने का आग्रह किया। गोयल ने कहा, ‘अपराध को अंजाम देने के बाद आरोपी घर चला गया था और शुक्रवार सुबह देर तक सोता रहा। जागने के बाद उसने सबूत नष्ट करने के लिए अपराध के दौरान पहने हुए कपड़ों को धोया था। तलाशी के दौरान उसके जूते मिले, जिन पर खून के धब्बे थे। यह पूछे जाने पर कि क्या इस अपराध में कोई और भी शामिल था जैसा कि कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘अभी तक इसका कोई सबूत नहीं है। गोयल ने बताया कि पुलिस अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है क्योंकि वे इसे अपनी जांच के निष्कर्षों से मिलाना चाहते हैं। विशेष जांच दल (SIT) के पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने रविवार को फोरेंसिक इकाई के साथ मिलकर अस्पताल के सेमिनार हॉल से सैंपल एकत्र किए।
देशभर के अस्पतालों में वैकल्पिक सेवाएं आज रहेगी बंद
फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने आरजी अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स के साथ एकजुटता दिखाते हुए 12 अगस्त को देशभर के अस्पतालों में वैकल्पिक सेवाओं को बंद करने का ऐलान किया है। अस्पताल में रविवार (11 अगस्त) को डॉक्टर्स का प्रदर्शन जारी है, जो सोमवार (12 अगस्त) को भी जारी रहने वाला है।
मेडिकल सुपरिटेंडेंट हटाए गए
राज्य सरकार ने अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट संजय वशिष्ठ को हटा दिया है। छात्र मामलों के डीन बुलबुल मुखोपाध्याय को सुपरिटेंडेंट का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा को पत्र लिखकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की मांग की।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें