Puneet Khurana Suicide Case:  बेंगलुरु में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस (Atul Subhash Suicide Case) की तरह ही राजधानी दिल्ली में आत्महत्या (Delhi Suicide) का मामला सामने आया है। दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में भी पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर रेस्टोरेंट कारोबारी ने आत्महत्या कर (restaurant businessman committed suicide) ली। सुसाइड से पहले 39 वर्षीय पुनीत खुराना (Puneet Khurana) ने 54 मिनट का वीडियो भी बनाया था। वीडियो में पुनीत खुराना ने पत्नी मनिका जगदीश पाहवा (Manika Jagdish Pahwa) पर कई सनसनीखेज आरोप लगाया है।

Delhi Suicide: दिल्ली में अतुल सुभाष जैसी आत्महत्या, रेस्टोरेंट कारोबारी ने 54 मिनट का वीडियो जारी कर लगाई फांसी, पत्नी पर लगाए सनसनीखेज आरोप, चल रहा था तलाक का केस

अब इस मामले में मृतक का पत्नी के साथ फोन पर हुई आखिरी बातचीत का ऑडियो सामने आया है। इसमें दोनों के बीच बिजनेस को लेकर चर्चा हुई थी।यह फोन कॉल 31 दिसंबर रात तीन बजे का है। सुसाइड से पहले पुनीत ने अपनी पत्नी को फोन किया था। इसमें दोनों के बीच बातचीत से पता चलता है कि दोनों के रिश्ते बेहद तनावपूर्ण स्थिति में आ चुके थे।

हॉर्न बजाने पर ‘जल उठा जलगांव’…, नए साल के पहले दिन ही जमकर बवाल, दो गुटों के बीच पथराव, मंत्री के परिवार को ले जा रही थी गाड़ी- Jalgaon Clash

प्रस्तुत है दोनों के बीच बातचीत के प्रमुख अंशः-

पत्नी: रात को तीन बजे कॉल कर रहे हो… नींद नही आ रही… आप तो मुझे और मेरे परिवार को डिसग्रेस कर रहे थे.

पुनीत: क्या चाहिए वो बताओ… बाकि जो मर्जी करो.

पत्नी: अभी तो धमकी दोगे कि सुसाइड कर लूंगा.. घर छोड़कर चला जाऊंगा.

पुनीत: ये सब बातों का कोई मतलब नहीं है अभी… ये बताओ अब क्या चाहिए. मेरा किसी के साथ कोई अफेयर नहीं है.

पत्नी: मुझे इन चीजों से कोई मतलब नहीं है. आप मुझे कुछ owe नहीं करते हैं. हमने तलाक के लिए अपील किया है लेकिन हम बिजनेस पार्टनर हैं और बिजनेस अलग है.

पत्नी: तुम्हारी आदत ही झूठ बोलने की है. तुम क्या चाहते हो? भिखारी तुझसे मैंने क्या मांगा?

पुनीत: ऐसे गालियां क्यों दे रही हो?

पत्नी: तुझसे ही सीखी है ऐसी भाषा… सामने आएगा तो चांटा मारूंगी.. तुझे देखना ही नहीं है मुझे… लेकिन तुझे मारकर मुझे अपने हाथ गंदा नहीं करने थे.

पुनीत: मैंने कॉल किया है ताकि तुम मेरे अकाउंट्स को हैक नहीं करो.

पत्नी: तुम दूसरी लड़कियों से मिलते थे. क्यों मिलते थे.

Air India Free Wi-Fi: एयर इंडिया ने दिया न्यू ईयर गिफ्ट, अब फ्लाइट में मिलेगा Wi-Fi, 10 हजार फीट की ऊंचाई से भी कर सकेंगे परिवार से बात, ऐसा करने वाली देश की पहली एयरलाइंस

सुसाइड से पहले रेकॉर्ड किया वीडियो

जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम पुनीत खुराना है। परिवार का कहना है कि वह अपनी पत्नी मनिका जगदीश पाहवा से परेशान था। पुनीत और मनिका का डायवोर्स केस चल रहा है। कहा जा रहा है कि दोनों सहमति से इस रिश्ते से अलग हो रहे थे। लेकिन अचानक पुनीत ने आत्महत्या क्यों की, इसकी जांच पुलिस कर रही है। परिवारवालों का कहना है कि पुलिस ने पुनीत द्वारा रेकॉर्ड किया वीडियो भी जब्त कर लिया है।

नए साल पर मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, खाद पर मिलेगी अब ज्यादा सब्सिडी- Fertilizer Subsidy

पत्नी भी थी कारोबार में पार्टनर

पुनीत खुराना ने दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके के कल्याण विहार स्थित अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड की थी। परिवार के मुताबिक, पुनीत ने आखिरी बार पत्नी से फोन पर बात की थी। पुलिस के मुताबिक फोन पर बिजनेस को लेकर बात हुई थी। पुनीत और उनकी पत्नी का बेकरी का बिजनेस था दोनों उसमे पार्टनर थे। पुनीत के परिवार के आरोप है कि पत्नी ने कहा था कि हमारा तलाक का केस चल रहा है। इसका मतलब ये थोड़ी है कि तुम मुझे व्यापार से अलग कर दोगे। परिवार के मुताबिक, कॉल की रिकार्डिंग पत्नी ने करके किसी रिश्तेदार को भेजी थी।

दिव्यांग युवती को किडनैप कर बेचा और फिर बार-बार किया रेप…, उसकी दास्तां सुनकर पुलिस भी हो गई भावुक- Gurugram Rape Case

8 साल पहले हुई थी शादी, कोई बच्चा भी नहीं

पुनीत खुराना की 8 साल पहले शादी हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। पुनीत को 2 साल पहले उसकी पत्नी छोड़कर अपने पिता के घर चली गई थी। इस बीच दोनों ने आपसी सहमति से तलाक का केस भी दायर कर लिया। दोनों के बीच हुई बातचीत का 2 मिनट का ऑडियो भी वायरल हो रहा है. पत्नी से चल रहे विवाद को लेकर पुनीत तनाव में चल रहा था।

SUCHIR BALAJI: AI रिसर्चर सुचिर बालाजी की अमेरिका में मौत पर मां ने लगाए सनसनीखेज आरोप, बोलीं- ये सुसाइड नहीं मर्डर, FBI करे जांच

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m