रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की जांच रिपोर्ट के अनुसार, प्रयागराज स्पेशल ट्रेन ने शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अचानक प्लैटफॉर्म बदलने की घोषणा की, जिससे भगदड़ मची थी. नई दिल्ली स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर द्वारा रविवार को भेजी गई रिपोर्ट में कहा है कि शिव गंगा एक्सप्रेस शनिवार रात 8 बजे प्लैटफॉर्म संख्या 12 से रवाना होने के बाद स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिसके चलते प्लैटफॉर्म संख्या 12-13, 14-15 और 16 पर जाने वाले रास्ते जाम हो गए. सूचना पाकर, सह सुरक्षा आयुक्त ने स्टेशन निदेशक को स्पेशल गाड़ी को यात्रियों से भरते ही चलाने की सलाह दी. साथ ही टिकट बिक्री बंद करने को भी कहा था.

रणवीर अलाहाबादिया केस में आज सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई, NCW ने भी दी नई तारीख

रात 8.45 बजे मौके पर पहुंचे आरपीएफ जवान एफओबी-2 और 3 खाली कराने में जुट गए. इसी दौरान प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन के प्लैटफॉर्म संख्या 12 से जाने की घोषणा की गई. 3 मिनट बाद गाड़ी के प्लैटफॉर्म को 16 करने की घोषणा की गई. इस दौरान प्लैटफॉर्म संख्या 14 पर मगध एक्सप्रेस और 15 पर उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस खड़ी थीं. साथ ही प्रयागराज एक्सप्रेस और प्रयागराज स्पेशल के बहुत से यात्री प्लैटफॉर्म 14 पर मौजूद थे, क्योंकि प्रयागराज एक्सप्रेस को मगध एक्सप्रेस से छूटने के बाद प्लैटफॉर्म 14 पर आना था.

रेलवे अफसरों को रात 8:48 बजे आरपीएफ के सेक्टर इंचार्ज ने सूचना दी कि प्रयागराज स्पेशल के यात्री प्लैटफार्म संख्या 12-13 और 14-15 से एफओबी-2 और 3 पर चढ़ने लगे, जबकि मगध एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस और उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के यात्री सीढ़ियों से उतर रहे थे. धक्का-मुक्की से कुछ यात्री नीचे गिर पड़े और भगदड़ मच गई.

60 स्टेशनों पर स्थायी, अस्थायी केंद्र बनाए जाएंगे

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि देश भर के 60 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए स्थायी-अस्थायी होल्डिंग एरिया बनाए जाएंगे, जो नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ की घटना के बाद ट्रेनों और स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन मैनुअल को लागू करने के लिए तैयार हैं.

विशेषज्ञ समिति गठित करने को याचिका

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई, जिसमें केंद्र और राज्य सरकारों को विशेषज्ञ समिति बनाने का आदेश देने की मांग की गई है, जो ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोके.

रेलवे ने शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए कई उपाय किए हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है और एक अस्थायी पंडाल बनाया गया है. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज (FOB) पर तैनात हैं ताकि अनावश्यक भीड़ को रोका जा सके. यात्रियों को किसी भी मेडिकल इमरजेंसी में मदद करने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 16 पर मेडिकल हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं.

यात्रियों के लिए अस्थायी पंडाल

RPF के एक जवान ने माइक से कहा, ‘जिन यात्रियों की ट्रेन लेट है, वे स्टेशन के अंदर और गेट पर न बैठें. उनके लिए बाहर एक पंडाल बनाया गया है, जहां वे आराम कर सकते हैं.’ हालांकि, स्टेशन के प्रवेशद्वार पर अभी भी बहुत से यात्री इंतजार कर रहे हैं, जब तक कि महाकुंभ मेला 26 फरवरी को समाप्त नहीं हो जाता.