भोपाल. मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा (MP Nursing College Scam) मामले में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं. अब नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. 66 अनसूटेबल मिले, नर्सिंग कॉलेज में 10 नर्सिंग कॉलेज ऐसे पाए गए हैं, जो अस्तित्व में ही नहीं है. नर्सिंग काउंसिल की तरफ से अनसूटेबल कॉलेज को उनके पते पर एक पत्र भेजा गया. ये पत्र कॉलेज में डिलेवर ही नहीं हुआ और पत्र वापस आ गया.

जिन नर्सिंग कॉलेज की सीबीआई जांच पर सवाल उठ रहे अब उसमें नया खुलासा हुआ है. जिन कॉलेजों में नर्सिंग काउंसिल की तरफ से पत्र भेजा गया है. उसमें से 8 डिफिशिएंट की सूची में है जबकि 8 अनसूटेबल कैटेगरी में है. नर्सिंग काउंसिल ने सभी 66 अनसूटेबल पाए गए नर्सिंग कॉलेज की सभी सत्रों और पाठ्यक्रमों की मान्यता निरस्त कर दी है.

नर्सिंग घोटाला मामले में 23 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. जिसमें से 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में सीबीआई के अधिकारी भी हैं. जिसमें से एक को बर्खास्त दिया है. आरोपियों से सीबीआई दिल्ली ले जाकर पूछताछ कर रही है. कोर्ट ने 29 तारीख तक रिमांड पर भेजा है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H