Viral Video. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बड़ी संख्या में दुल्हन खुद के गले पर जयमाला डालती दिखाई दे रहीं हैं. बिना दूल्हों की सैकड़ों दुल्हनों ने शादी रचा लीं. इसका वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया है.

पूरा मामला यूपी के बलिया का है. यहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बड़ी धांधली सामने आई है. यहां 25 जनवरी को  568 जोड़ों की शादी हुई थी. लेकिन इसमें बड़ी संख्या में दूल्हों के बिना ही दुल्हनों की शादी करा दी गई. फिलहाल, मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

https://twitter.com/AshrafFem/status/1752592968664641811

बता दें कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सरकार 51 हजार रुपए देती है. हर जिले में इसका आयोजन होता है. इसी क्रम में बलिया जिले में 568 जोड़ों की शादी कराई गई थी. लेकिन अब इसमें फर्जीवाड़ा निकलकर सामने आया है. सैकड़ों दुल्हनों की बिना दूल्हों की ही शादी करवा दी गई.  

इसे भी पढ़ें – चेकिंग के दौरान पुलिस को DCM में मिली 26 लाख की अवैध शराब, ड्राइवर गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि कई सारी लड़कियां घूमने-फिरने के लिए आई थीं, जिन्हें पैसे का लालच देकर सामूहिक विवाह योजना में फर्जी तरीके से बैठा दिया गया. ताकि, कागजों में गिनती हो जाए और सरकारी खजाने से पैसे ले लिए जाएं. घटना का वीडियो सामने आया है. जिसके बाद बवाल मच गया. 20 सदस्यीय टीम जांच कर रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक