रामकुमार यादव, अंबिकापुर। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कर्मचारी घोटाले का बड़ा मामला सामने आया है. पूरा मामला अस्पताल के जीवनदीप समिति के कर्मचारियों से जुडा है. दरअसल, अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जीवनदीप समिति में 140 कर्मचारी पदस्थ हैं. इन 140 कर्मचारियों के लिए जीवनदीप समिति के माध्यम से अस्पताल प्रबंधन प्रतिमाह 15 लाख रूपए वेतन देता है.
लेकिन हैरत की बात है कि थंब इप्रेशन के माध्यम से जहां 140 कर्मचारियों का प्रतिमाह अटेंडेंस लगता था. वहीं, मैनुअल रजिस्ट्रर के माध्यम से होने वाले अटेंडेंस में केवल 74 कर्मचारी ही उपस्थित पाए गए हैं. मतलब सीधे तौर पर बात करें तो जीवनदीप के जिन 140 का वेतन हर माह निकल रहा था. उनमें से 64 कर्मचारी लापता हैं.
इधर, घोटाले को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ पीएस सिसोदिया ने बताया कि इस मामले की जानकारी लगते ही जांच दल बना दिया गया है. जो तीन बिंदुओं पर जांच करेगा. जांच बिंदु लापता कर्मचारी किसकी अनुमति से रखे गए हैं. और अभी कहां पदस्थ है.