अयोध्या. रामनगरी अयोध्या में डेकोरेटिव लाइट लगाने के नाम पर बड़ा घोटाला हुआ है. अयोध्या के सभी पार्षदों ने नगर आयुक्त से जांच की मांग की है. अयोध्या धाम के 12 वार्डों में डेकोरेटिव लाइट लगनी थीं. 76 करोड़ रुपए में 12 वार्डों के लिए निकला टेंडर था.
इस घोटाले के खिलाफ अयोध्या के पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि पूरी योजना गुणवत्ता विहीन, जांच न हुई तो अयोध्या में धरना-प्रदर्शन करेंगे. 03 फर्मों को टेंडर के माध्यम से लाइट का काम मिला था. पोल लगाने के नाम पर सड़कों की कटिंग कर खराब किया. तीनों फर्मों की अनुबंध तिथि पिछले महीने खत्म हो चुकी है. जिन वार्डों में पोल और लाइटें लगीं वो खराब हो चुकी हैं. तीनों फर्मों द्वारा कराए गए कार्यों के जांच की मांग हुई. तत्कालीन नगर आयुक्त विशाल सिंह के कार्यकाल का मामला है. पार्षदों ने जांच की मांग की है. पार्षदों ने कहा कि एक्शन नहीं हुआ तो प्रदर्शन करेंगे.
इसे भी पढ़ें – नहीं घटनी चाहिए प्रिंसिपल साहब की नवाबी, कॉलेज में भरा पानी, स्ट्रेचर पर बैठ कर्मचारियों को बनाया मजदूर, Video Viral
पार्षद करेंगे धरना-प्रदर्शन
पार्षदों का आरोप है कि पूरी योजना में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. जितनी लाइट लगाई गई हैं. वह गुणवत्ता विहीन है. अभी लाइट लगवाने का काम भी अधूरा पड़ा है. पार्षदों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर एक सप्ताह का समय दिया है. तय समय सीमा में जांच कराकर कार्रवाई ना की गई तो नगर के सभी पार्षद धरना प्रदर्शन करेंगे. जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर आयुक्त की होगी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक