विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में रुतबा रुआब और भौकाल अगर आप साध लेंगे तो कुछ भी कर सकते हैं. श्रीरामचरितमानस की चौपाई है कि ‘समरथ को नहीं दोष गोसाई‘. बस इसी का ज्वलंत उदाहरण है एलडीए में 4 साल पहले हुआ जमीन घोटाला. जिसमें लखनऊ विकास प्राधिकरण के तत्कालीन उपाध्यक्ष रहे बीबी सिंह ने गोमतीनगर विस्तार में अपनी पत्नी और रिश्तेदारों के नाम पर लगभग साढ़े 3 लाख वर्गफीट जमीन हड़प ली है.
चार साल पहले ये मामला प्रकाश में आया. जिसके बाद से कोर्ट ने इस मामले की जांच करने के आदेश दिए. जब प्रमुख सचिव आवास पी. गुरुप्रसाद ने इसकी जांच की तो पता चला कि हिमालयन सोसायटी में बड़ा घपला है.
इसे भी पढ़ें : बैठक से नदारद रहने वाले विधायकों पर बरसे जिलाध्यक्ष, कहा- ये लोग कार्यकर्ता नहीं नेता हैं, अखिलेश यादव के सामने हाजिरी लगने पहुंच जाते हैं
सोसाइटी के उपाध्यक्ष ने की थी शिकायत
बता दें कि हिमालयन सोसाइटी के उपाध्यक्ष तारा सिंह बिष्ट ने एक पत्र लिखकर तत्कालीन लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पर ये आरोप लगाया था कि उन्होंने गोमतीनगर विस्तार में बने हिमालय सोसाइटी में अपनी बीवी और रिश्तेदारों के नाम से एक बड़ी जमीन का टुकड़ा कब्जा लिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें