सोनभद्र. ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों में लगातार भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं. दुद्धी विकास खंड के धूमा ग्राम पंचायत में शौचालय निर्माण में बड़ा घोटाला हुआ है. 29 लाख रुपए गबन के मामले में पुलिस ने ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर चालान कर दिया. वहीं ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी अभी फरार चल रहे हैं. ये दोनों अधिकारियों की पुलिस तलाश कर रही है.
बता दें कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत धूमा विकासखंड दुद्धी में 230 शौचायलयों के निर्माण के लिए ग्राम पंचायत कोष से कुल धनराशि 29 लाख 59 हजार पांच सौ रुपए तत्कालीन ग्राम प्रधान राम प्रसाद, ग्राम पंचायत अधिकारी उमेश चंद एवं ग्राम विकास अधिकारी चांदनी गुप्ता ने धनराशि आहरित कर धन का गबन व दुरुपयोग कर लिया था. लेकिन शौचालय का निर्माण नहीं किया गया था.
इसे भी पढ़ें – दिनदहाड़े ठाय-ठाय : बुलेट सवार युवक को गोलियों से भूना, मृतक के पास मिली पिस्टल, जांच में जुटी पुलिस
जांच के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने विंढमगंज थाने में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. इसी बीच गुरुवार को विंढमगंज पुलिस ने ग्राम प्रधान रामप्रसाद यादव पुत्र इन्द्रदेव प्रसाद यादव निवासी ग्राम धूमा को उसके गांव से गिरफ्तार कर चालान कर दिया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक