आम आदमी पार्टी (AAP)को दिल्ली में एक गंभीर झटका लगा है, जब पार्टी के 13 निगम पार्षदों ने अपने पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया. इन पार्षदों ने नई पार्टी की स्थापना की घोषणा भी की है. इस्तीफे के दौरान, उन्होंने आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर नगर निगम के संचालन में असफलता का आरोप लगाया और कहा कि जनता से किए गए वादों को पूरा न कर पाने के कारण वे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं.

नई पार्टी का ऐलान

पार्षदों ने नई पार्टी की घोषणा करते हुए बताया कि उनका नाम इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी होगा और मुकेश गोयल को इसका अध्यक्ष चुना गया है. उन्होंने कहा कि सभी निगम पार्षद 2022 में आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुने गए थे, लेकिन पार्टी का शीर्ष नेतृत्व दिल्ली नगर निगम को प्रभावी ढंग से चलाने में असफल रहा. पार्षदों के बीच समन्वय की कमी के कारण पार्टी विपक्ष में चली गई. जनता से किए गए वादों को पूरा न कर पाने के कारण हम सभी निम्नलिखित पार्षद पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं.

हमने आज, 17-5-2025 को इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी की स्थापना की है, जिसमें सभी निगम पार्षदों ने एकमत होकर मुकेश गोयल जी को अपने नेता के रूप में स्वीकार किया है. हेमवंद गोयल जी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 13 निगम पार्षदों ने इस निर्णय पर सहमति जताई.

जिन 13 पार्षदों ने इस्तीफा दिया है, उनके नाम –

हेमनचंद गोयल

दिनेश भारद्वाज

हिमानी जैन

उषा शर्मा

साहिब कुमार

राखी कुमार

अशोक पांडेय

राजेश कुमार

अनिल राणा

देवेंद्र कुमार

हिमानी जैन