रवि गोयल,जांजगीर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जांजगीर दौरे के दौरान बसपा पार्टी को बड़ा झटका लगा है. कचहरी चौक में श्रद्धांजलि कार्यक्रम एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल उद्यान में नवनिर्मित सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे थे. उसी समय कुर्मी समाज के अध्यक्ष समेत करीब 500 लोग कांग्रेस में शामिल हो गए. ये सभी लोग बसपा पार्टी में थे, जो अब कांग्रेस के हो गए हैं.

दरअसल सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शामिल होकर मुख्यमंत्री ने कुर्मी समाज के लोगों को खुश कर दिया. जिसको लेकर आयोजक समिति ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर धन्यवाद दिया. कुर्मी समाज के अध्यक्ष संतोष कश्यप ने कहा कि कुर्मी समाज के लोग आज से तन मन धन से कांग्रेस के साथ है. इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष संतोष कश्यप ने अपने 500 से अधिक समर्थकों के साथ कांग्रेस प्रवेश कर लिया है. जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सूरज व्यास कश्यप भी शामिल है. मुख्यमंत्री ने मंच में ही दोनों को पार्टी का गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया.

बता दें कि जांजगीर चाँपा विधानसभा में कुर्मी समाज का काफी संख्या में मतदाता है, जो काफी हद तक चुनाव को प्रभावित करने की क्षमता रखते है. पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सूरज व्यास कश्यप की बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में गिनती आती थी, मगर विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर बसपा का दामन थाम लिया था. वही नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस में प्रवेश कर के अपने प्रतिद्वंद्वियों की चिंता बढ़ा दी है.