नई दिल्ली। महंगाई, बेरोजगारी की मार झेल रही जनता को नए साल में सरकार ने एक और बड़ा झटका दिया है. सरकार ने रसोई गैस के दाम में 19 रुपये का इजाफा किया है. यह बढ़ी हुई कीमत बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेण्डरों पर लागू होगी.
अब 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर 695 रुपये की बजाय बढ़कर 714 रुपये कर दिया है. इस तरह सिलेण्डरों में पिछले पांच महीनों से लगातार दामों में वृद्धि की जा रही है. पांच महीने के भीतर रसोई गैस सिलेण्डरों में 139.50 रुपये की वृद्धि प्रति सिलेण्डर की गई है.