स्पोर्ट्स डेस्क– इस कोरोनाकाल में भले ही लंबे समय से इंडियन क्रिकेटर खेल से दूर रहे, लेकिन लगता है इस गैप के बाद वो और पॉवरफुल होकर मैदान में वापसी करने वाले हैं, लगता है ये आराम इन क्रिकटर्स के लिए और फायदेमंद साबित होने वाला है, जिस तरह से अभ्यास के दौरान ये क्रिकेटर लंबे लंबे शॉट्स लगा रहे हैं और फिर ये जब सुर्खियां बन रही हैं तो वो देखते ही बनता है।
अभी हाल ही में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रैक्टिस के दौरान एक ऐसा सिक्सर लगाया था जो बाउंड्री के बाहर जाकर गिरी और बस से जा टकराई, और रोहित शर्मा का ये सिक्सर सुर्खियां बन गया, और अब चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एम एस धोनी ने अभ्यास के दौरान एक ऐसा सिक्सर लगा दिया है जो सुर्खियां बन गया है, लंबे लंबे सिक्सर लगाने में माहिर एम एस धोनी ने भले ही लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं, वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को मिली हार से ही क्रिकेट से दूर हैं, उसके बाद मार्च के महीने में चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ ट्रेनिंग के लिए जरूर जुटे हुए थे लेकिन फिर लॉकडाउन के हालातों को देखते हुए अपने घर रांची चले गए थे और फिर उसके बाद जब आईपीएल का आयोजन यूएई में होना था, तो उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा भी कह दिया, और अब जब लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान में अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए उतरे हैं तो उन्होंने एक ऐसा सिक्सर लगा दिया जिसमें गेंद मैदान के बाहर पार हो गई , और फिर वो बॉल ढूंढने से भी नहीं मिली। हलांकि एम एस धोनी के इस फॉर्म को देखकर उनके फैंस काफी खुश हो रहे होंगे कि इस बार एक बार फिर से माही का धमाका देखने को मिलेगा।
चेन्नई सुपरकिंग्स के ही खिलाडी़ मुरली विजय से जब इस सिक्सर के बारे में पूंछा गया तो उन्होंने बताया कि ये पॉवरफुल शॉट था, ये शानदार टाइमिंग रही है बैट की स्पीड और स्विंग दोनों ही बेहद शानदार थे।