स्पोर्ट्स डेस्क– टेस्ट क्रिकेट को लेकर कई तरह के क्रिकेट जानकार अपनी अलग-अलग राय हमेशा देते रहते हैं, और क्रिकेट का टेस्ट फॉर्मेट हमेशा सुर्खियों में भी रहता है.क्योंकि जब से क्रिकेट में टी-20 फॉर्मेट आया है, और इस फॉर्मेट के प्रति दर्शकों की दीवानगी बढ़ी है, उसके बाद से टेस्ट क्रिकेट के अस्तित्व को लेकर चर्चा जोरों पर है.

वर्ल्ड क्रिकेट में कई ऐसे क्रिकेटर देखने को मिले हैं जिन्होंने टी-20 और वनडे क्रिकेट के लिए टेस्ट क्रिकेट को समय से पहले ही अलविदा कह दिया, और आज भी लिमिटेड ओवर के क्रिकेट खेल रहे हैं.

अभी हाल ही में आईसीसी के चेयरमैन  शशांक मनोहर ने कहा था कि अब टेस्ट क्रिकेट धीरे-धीरे अपनी चमक खो रहा है, और अब उसके बाद आईसीसी के सीईओ का नया बयान आया है, जिसमें उन्होंने इस बयान का बचाव करते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि टेस्ट क्रिकेट में अपनी चमक गंवा दी है, क्रिकेट के इस फॉर्मेट को बस फैंस के बीच इंट्रेस्टिंग बनाए रखने के लिए थोड़ी बढ़ावा देने की जरूरत है.

टेस्ट क्रिकेट में शशांक मनोहर के बयान को लेकर रिचर्ड्सन ने कहा कि उनके कहने का मतलब था कि टेस्ट क्रिकेट को और प्रासंगिकता की जरूरत है.

रिचर्ड्सन ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर आगे कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अब शुरू होने वाला है, जिसके बाद क्रिकेट के इस फॉर्मेट के प्रति लोगों की रुचि और बढ़ेगी, उम्मीद करते हैं कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इसका जवाब भी होगा.