दिल्ली। कोरोना संकट अभी भी बरकरार है। देश में इसके वैक्सीन की उम्मीद हाल फिलहाल नजर नहीं आ रही है लेकिन इस बीच सरकार के विशेषज्ञ पैनल ने कोरोना के खात्मे को लेकर बड़ा दावा किया है।
भारत में रोजाना भारी तादाद में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। इन मामलों में वैसे गिरावट देखी जा रही है। देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 75 लाख के पास पहुंच चुकी है। भारत सरकार के बनाए वैज्ञानिकों के पैनल का दावा है कि कोरोना अपने पीक से गुजर चुका है। पैनल के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के फरवरी 2021 तक खत्म होने की तगड़ी संभावना है।
सरकारी विशेषज्ञ पैनल के मुताबिक, भारत में कोरोना के एक करोड़ से ज्यादा मामले नहीं होंगे। अभी भारत में कोरोना के कुल मामले 75 लाख के करीब हैं। आईआईटी हैदराबाद के प्रोफेसर एम. विद्यासागर की अध्यक्षता में बनी विशेषज्ञ समिति ने कहा कि वायरस से बचाव को लेकर किए जा रहे उपाय लगातार जारी रखे जाने चाहिए। समिति ने महामारी के अध्ययन के लिए कम्प्यूटर मॉडल्स का इस्तेमाल किया और दावा किया कि फरवरी तक महामारी पर काबू कर लिया जाएगा। समिति ने ये भी कहा है कि त्योहारों और संर्दियों के चलते संक्रमण बढ़ सकता है। इसलिए कड़े सुरक्षात्मक उपायों को जारी रखना चाहिए।