Maulana Mohammed Shafique Qasmi: पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) लॉन्च कर 100 से ज्यादा आतंकियों को जहन्नूम भेज दिया है। इससे पूरा देश गदगद है। कोलकाता के नाखुदा मस्जिद (Nakhoda Masjid) के इमाम मौलाना मोहम्मद शफीक कासमी ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत को बड़ी उपलब्धी बताई है। उन्होंने सेना की भी जमकर तारीफ की है।
मोहम्मद शफीक कासमी ने कहा कि हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम तक पहुंचाया है। पाकिस्तान में स्थित आतंकियों को मारकर उनके अड्डे को तबाह कर दिया। यह हमारे और देश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर भरोसा करने लायक नहीं है। यह एक तरफ सीजफायर की बात मानता है, वहीं दूसरी तरफ वह सीजफायर का उल्लंघन भी करता है।
नाखुदा मस्जिद के इमाम ने कहा कि पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर चोट करके सफलतापूर्वक लौट आना हमारे सैनिकों की एक बहुत बड़ी कामयाबी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के आंतरिक हालात भी ठीक नहीं हैं। बलूचों ने कई बार पाकिस्तान पर हमला किया है। बलूच अपनी स्वतंत्रता के लिए लड़ रहे हैं। पाकिस्तान के मस्जिद और मदरसे तबाह किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमें अपनी सेना की बात माननी चाहिए। पाकिस्तान क्या बोल रहा है, उस पर विश्वास करने लायक नहीं है। पाकिस्तान का दोहरा चरित्र है।
मौलाना कासमी ने कही ये बड़ी बात
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देता है। हमारे देश की ताकत का उसे इसका अंजाम दिखा दिया है। भारत की सेना की उपलब्धि पर राजनीतिक दल सवाल उठाते रहते हैं। राजनीतिक दल राजनीति कर रहे हैं, वह उनका मामला है। अगर हमारी सेना ने अच्छा काम किया है तो सेना की हिम्मत बढ़ानी चाहिए। हमें खुशी है इस बात की कि हमारी सेना ने अच्छा काम किया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक