निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के भारत आदिवासी पार्टी (Bharat Adivasi Party, BAP) के विधायक कमलेश्वर डोडियार (Kamleshwar Dodiyar) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि चाहे तंत्र-मंत्र, जादू टोना करना पड़े, लेकिन हर हाल में रतलाम लोकसभा का चुनाव जीतेंगे।

भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार सिवनी (Seoni) जिले के केवलारी (Keolari) पहुंचे थे। जहां उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान मंच से कमलेश्वर ने कहा कि गोंडवाना इलाके के आप लोगों का जहां पसीना टपकेगा वहां आपका विधायक कमलेश्वर डोडियार खून बहा देगा, इतना याद रखना।

एमपी विधानसभा को मिला नया अध्यक्ष: निर्विरोध चुने गए नरेंद्र सिंह तोमर, CM मोहन ने दी बधाई, कहा- सदन की गरिमा और गौरवान्वित होगी

उन्होंने कहा कि विधानसभा में भी आपकी आवाज मैं डंके की चोट पर उठाऊंगा, क्यों कि मेरे क्षेत्र की जनता ने मुझे पूरा समर्थन किया है। मैं लोभी लालची नहीं हूं। सरकार मंत्री बनाए या ना बनाए उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं विधायक बनकर आया हूं, मेरे इलाके के लोगों ने बहुत समर्थन किया है।

अध्यक्ष पर साथ, उपाध्यक्ष की आस: विधानसभा स्पीकर के लिए कांग्रेस ने दिया समर्थन, अब डिप्टी स्पीकर की कर रही मांग

कमलेश्वर ने आगे कहा कि ‘आपकी दुआएं अगर बनी रहीं तो हो सकता है हमारे पश्चिमी मध्य प्रदेश में लोकसभा की तीन सीटें आती हैं, हो सकता हैं समाज में से निकलकर तीन के तीन दिल्ली जा सकते हैं’। विधायक डोडियार ने आगे कहा कि ‘मेरे रतलाम लोकसभा से, भले मुझे तंत्र-मंत्र जादू मंतर करना पड़े तो भी मैं हर हाल में लोकसभा में दिल्ली भेज दूंगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus