Pahalgam Terror Attack: पीएम मोदी ने कल गुरुवार को मधुबनी से आतंकवाद पर कड़ा बयान देते हुए कहा था कि, अब आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है. उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी. पीएम के इस बयान पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन की प्रतिक्रिया सामने आई है.

‘प्यासा और परेशान रहेगा पाकिस्तान’

पीएम मोदी के इस बयान पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, सीमा सील कर दी गई है और पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने के लिए कहा गया है. प्रधानमंत्री ने बिहार से एक कड़ा संदेश दिया है. सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी ने भी सख्त कदम उठाया है. उन्होंने पाकिस्तान की पानी तक पहुंच बंद कर दी है. पाकिस्तान अब प्यासा रहेगा और परेशान रहेगा.

उन्होंने कहा कि, जिस तरह से उन्होंने (पाकिस्तान) हमारे लोगों के साथ खूनी खेल खेला है. उसी तरह हम पाकिस्तानियों को पानी न देकर उन्हें तड़पाएंगे. आज बिहार से जो बात निकली है, वो दूर तक जाएगी.

न बंटे हैं न बंटेंगे- शाहनवाज हुसैन

शाहनवाज हुसैन ने आगे कहा कि, पीएम ने साफ कहा है कि ऐसी सजा देंगे, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी. साथ ही आतंकवादियों को नेस्तनाबूद किया जाएगा और पीएम मोदी ने अपने बयान से इस बात को साफ कर दिया है.

उन्होंने कहा कि, पहलगाम में जिन्होंने ये हमला किया है, वो पाकिस्तानी थे और भारत के अंदर 140 करोड़ देशवासी इस हमले के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हैं. पाकिस्तान ने संदेश दिया कि वो हमें धर्म के नाम पर बांट देगा, लेकिन मैं बता देना चाहता हूं कि हम धर्म के नाम पर न बंटे हैं और न बंटेंगे.

आतंकियों ने पर्यटकों को बनाया था निशाना

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते मंगलवार (22 अप्रैल) को दोपहर में आतंकवादियों ने कायराना हमला करते हुए 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. इस खूनी हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं. मरने वालों में ज्यादातर पर्यटक हैं, जो देश के अलग-अलग राज्यों से कश्मीर घूमने के लिए आए हुए थे. इस आतंकी हमले पर बिहार के तमाम नेताओं ने शोक जताते हुए अपना दुख प्रकट किया है.

ये भी पढ़ें- पटना में बहाने से भारत आए 27 पाकिस्तानियों का वीजा रद्द, प्रशासन ने ऐसे लोगों को तुरंत गिरफ्तार करने का दिया आदेश