नितिन नामदेव, रायपुर। दशहरा कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपने उद्बोधन में मंच से कहा कि जैसे रावण का दहन किया जाता है उसी तरह हमें चुनाव में पूरा योगदान कर 17 नवंबर को भ्रष्टाचार और अत्याचार के रावण का दहन करना है. वहीं मंच से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि किसी व्यक्ति में अगर अहंकार आ जाए तो उसका नाश होता है. साथ ही सीएम ने 17 नवंबर को मतदान में सभी प्रदेशवासियों से ज्यादा से ज्यादा भाग लेने की अपील की.

रायपुर के रावण भाटा मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. वहीं विशेष अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक बृजमोहन अग्रवाल, सासंद सुनील सोनी, रायपुर दक्षिण प्रत्याशी महंत राम सुंदर दास, महापौर एजाज ढेबर, महिला आयोग अध्यक्ष किरणमई नायक, पार्षद मनोज वर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि शामिल हुए.

इस दौरान मंच से जनप्रतनिधियों ने लोगों को दशहरा के मौके पर संबोधित किया. जहां बृजमोहन अग्रवाल ने अपने संबोधन के दौरान लोगों से कहा कि जैसे रावण का दहन किया जाता है उसी तरह हमें चुनाव में पूरा योगदान कर 17 नवंबर को भ्रष्टाचार और अत्याचार के रावण का दहन करना है.

वहीं बृजमोहन अग्रवाल के बयान के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि कोई व्यक्ति कितना भी ज्ञानी हो जाए, उसके पास कितना भी धन आ जाए, कोई कितना भी बलशाली हो लेकिन उसमें अगर अहंकार आ जाए तो उसका नाश होता है और इसका सीधा उदाहरण रावण है. रावण के अहंकार के ही रावण उसका नाश हुआ. साथ ही उन्होंने 17 नवंबर को मतदान में सभी प्रदेश वासियों से ज्यादा से ज्यादा भाग लेने की अपील की है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें