आशुतोष तिवारी, जगदलपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दो दिवसीय बस्तर प्रवास के पहले दिन भानपुरी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. सम्मेलन के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री ने मुन्नीबाई प्रकरण में तंज कसते हुए कहा कि अब बस्तर में मुन्ना भाई को भाजपा ने प्रत्याशी चुना है. पहले इस मुन्ना भाई को देख लेंगे, फिर मुन्नीबाई प्रकरण को निपटाएंगे. इसके अलावा उन्होंने रायपुर में भाजपा से सुनील सोनी को टिकट दिए जाने पर कहा कि पूर्व महापौर सुनील सोनी और वर्तमान महापौर प्रमोद दुबे आमने-सामने हैं. रायपुर सीट के अलावा पूरे 11 सीट पर कांग्रेस चुनाव जीतेगी.

भूपेश बघेल ने कहा कि बस्तर में प्रथम चरण मतदान होना है और बस्तर काफी महत्वपूर्ण सीट है. गांधी परिवार का बस्तर से काफी स्नेह भी है. बस्तर लोकसभा से हमने युवा प्रत्याशी दीपक बैज को मौका दिया है. उन्होंने विधायक रहकर अपने क्षेत्र की आवाज लगातार विधानसभा में उठाया है और अब बस्तर लोकसभा की सीटें जीतकर बस्तर की आवाज दिल्ली तक पहुंचाएंगे.

उन्होंने भाजपा द्वारा सीटिंग सांसदों को टिकट नहीं दिए जाने पर कहा कि भाजपा को अपने ही चौकीदारों पर विश्वास नहीं रहा, इसलिए ना रमन सिंह का चला ना नेता प्रतिपक्ष का चल पाया. अपने सारे वर्तमान सांसद का टिकट काटकर नए चेहरों को मैदान में उतारा है यह काफी गहरा हताश का परिचायक है.

रविवार देर शाम बस्तर जिले के भानपुरी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री जगदलपुर पहुंचे, जहां उन्होंने शहर के गणपति रिसॉर्ट में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर नगरनार से पहुंचे किसानों से भेंट की. इस दौरान किसानों से मुख्यमंत्री का सम्मान भी किया. रात्रि विश्राम के बाद कल मुख्यमंत्री शहर के मिशन हाईस्कूल ग्राउंड में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को चुनाव से संबंधित टिप्स देंगे. साथ ही दीपक बैज के नामांकन दाखिल करने के दौरान भी मौजूद रहेंगे.